प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव)लालगंजकोतवाली के शिवबोझ पशु अस्पताल के बगल स्थित एलआइसी के कलेक्शन सेन्टर के शटर का ताड़ा तोड़कर चोरों ने लाखो के सामान समेत तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया । सूचना पर पुलिस पहुच कर जांच मे जुटी ।तिजोरी मे रखा ₹125073:00 नकद तथा पचहत्तर हजार के समान की चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी गयी है।भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमीयम कलेक्शन सेन्टर लक्ष्मणपुर के चीफ एडवाइजर शिव पवन कुमार दुबे ने उच्च अधिकारी को भी सूचना दे दी गयी है।
Post a Comment
Blogger Facebook