Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। देश भर की अपेक्षा भिवंडी में बडे पैमाने पर बढोतरी होरही है जिसमें चोरी ,हत्या ,बलात्कार आदि जैसे गंभीर घटना प्रतिदिन घटित हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत दीवानशाह दर्गाह रोड स्थित फकीह चाल निवासी एक पाच वर्षीय बच्ची पर दो नौ वर्ष के लडको द्वारा अत्याचार करने की घटना घटित हुई है .राफेल (९) व सैफ (९) यह दोनों संगनमत कर के पड़ोसी पाच वर्षीय बच्ची को खेलने के बहाने बगल के कंपाउंड में लेकर गए और इसका शारीरिक शोषण किया .बच्ची इस घटना के संदर्भ में मां को जानकारी दी जिसपर बच्ची की मां ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में उक्त दोनों लडको के विरूद्ध शिकायत की। पीडित बच्ची की मां की शिकायत पर दोनों अल्पवयीन लडको राफेल व सैफ के विरूद्ध मामला दर्ज इन्हें गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बालन्यायालय में पेश किया जिन्हें मा बालन्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

Post a Comment

Blogger