प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)- जिले के देल्हूपुर में बनने वाले सरकारी अस्पताल का हुआ स्थान्तरण दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा के क्षेत्र में सीएचसी अस्पताल का निर्माण देलहू पुर के पास होना था लेकिन जिस जगह अस्पताल बनना था उस स्थान पर जमीन कम पड़ गई जिसकी वजह से प्रशासन को अस्पताल का स्थान्तरण करना पड़ा है |
वैसे अब इस सीएचसी अस्पताल का निर्माण देलहूपुर दुर्गागंज रोड पर गांव तौकल पुर में हो रहा है, यह जानकारी सदस्य जिला पंचायत पति फहीम उर्फ पप्पू गौरा ब्लॉक चतुर्थ ने दिया है | उन्होंने बताया कि अस्पताल का स्थान्तरण जनहित को ध्यान देखते हुए किया गया है
वैसे अब इस सीएचसी अस्पताल का निर्माण देलहूपुर दुर्गागंज रोड पर गांव तौकल पुर में हो रहा है, यह जानकारी सदस्य जिला पंचायत पति फहीम उर्फ पप्पू गौरा ब्लॉक चतुर्थ ने दिया है | उन्होंने बताया कि अस्पताल का स्थान्तरण जनहित को ध्यान देखते हुए किया गया है
Post a Comment
Blogger Facebook