Ads (728x90)

प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव)प्रत्याशी पर चला जिला प्रशासन का डंडा।बिना अनुमति जुलूस निकलने पर भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह ,भाई रमेश प्रताप नामजद समेत 50 अज्ञात समर्थको पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज हुआ।आज भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रतापसिह लालगंज कस्बे में निकाला था जुलुस।समर्थको ने जमकर की थी नारेबाजी।रामपुर खास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये गये है नागेश प्रताप सिंहउर्फ छोटे सरकार दोहपर अपने लम्बे काफिले के साथ लालगंज सागीपुर के लिये लिकला था सागीपुर बाजार मे लम्बे काफिले के चलते जाम लग गया वही इस जुलुस के लिए प्रशासन से अनुमति न लेने से खिन्न प्रशासन ने थाना लालगंज और सांगीपुर में मुक़दमादर्ज कराया गया।

Post a Comment

Blogger