Ads (728x90)

नालासोपारा (आर आर शिह )नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक
शादीशुदा महिला से रेप और लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 420,376,506,317 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुटी है
प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व के तुलींज क्षेत्र में रहने वाली (नाम बदला हुआ ) पूजा । जो की महिला पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की माता है। महिला की पहचान ओडिसा के जिला भरापूर निवासी किशोर सुरेन्द्र मुनी (30)वर्षीय पता अँधेरी पूर्व,जॉन दिकरु चॉल,रूम नं 02 चकाला से वर्ष 2013 को बिजसने को लेकर हुयी। पूजा और किशोर की बिजनेस दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसी बीच दोनों ने मिलकर पार्टनर मेंअपना नया गारमेन्ट बिजसने की सुरुआत की। आरोपी ने नालासोपारा स्थित ऑफिस,विरार, और मिरारोड व् अलग अलग जगहों पर जाकर महिला के साथ शारीरिक सम्बंद स्थापित किया।आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। साथ ही बिजनेस के नाम पर आरोपी ने पूजा से 5 लाख 88 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब महिला को इस बात की भनक लगी के किशोर शादी नही करने वाला और दिए रूपये लेकर भागने के फिराक में है। तो पूजा ने इस बात को लेकर दोनों में शादी को लेकर बातचीत हुई। जब बात नही बने पर और अपने साथ छल और धोखाधड़ी होने की बात पर पीड़ित महिला ने क्षेत्र के तुलींज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर किशोर के खिलाफ कई धारो के तहत मामला दर्ज कर अँधेरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Blogger