Ads (728x90)

प्रतापगढ-:  देवसरा थाने के सेमरा डीहनिवासी लालसाहब यादव को देवसरा में बदमासों ने मारी गोली स्थिति नाजुक घायल को लाया गया सी एच सी अमरगढ़ घायल ब्यक्ति गोली मारने वाले ब्यक्ति को पहचनने की कर रहा हैबात किन्तु सुरक्षा कारणों से अपराधी के नाम का नहीं कर रहा है खुलासा घटना स्थल पर अभी तक पुलिस नहीं पहुची है मौके पर लोगों में पुलिस को ले कर नाराजगी घटना लगभग शाम 7 बजे के आस पासकीहै ।सूचना के अनुसार सी एच सी से जिला मुख्यालय के लिये रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Blogger