प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़ की चर्चित बिहार ब्लाक में कोई भी वीडिओ टिक कर काम नही करने से सभी प्रधान परेशान नजर आ रहे है।विधान सभा चुनाव नज़दीक होने और आचार संहिता लगने का डर अलग से सता रहा है.।यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के सभी ब्लॉकों में शुमार एक विहार ब्लॉक है.,।विहार में इन दिनों कोई भी बीडीओ चार्ज लेने और यहां आने को तैयार नही हैं,यहां तक कि ऐन केन प्रकारेण कोई आता भी है तो वह किसी तरह एकाद सप्ताह में यहॉं का माहौल समझने के बाद या तो चला जाता हैं,याफिर वह जिला छोड कर दूसरी जगह (अज्ञात वास् ) में चला जाता हैं,इसका प्रमाण हैं,जवाहर सरोज,जो एक माह से भी कम समय में अपना स्थानांतरण करा लिया और वे यहॉं नही रूके,उसके बाद जनार्दन यादव,डीसी मनरेगा के एक विवाद की वजह के चलते वह भी लंबे अवकाश पर चलें गये,इसके बाद सदर की बीडीओ रही शशिकला को भी यहाँ के ब्लाक का माहौल रास नही आया और वह भी यहाँ से अलविदा कर दिया,विधानसभा चुनाव नजदीक होने से सभी ब्लॉक से जुड़े ब्लॉककर्मी व प्रधान सकते,में हैं,कहीं ऐसा न हो की लम्बी चौडी विकास की हसरत पाले ग्रामप्रधानों की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है, फिलहाल यहाँ पर शीघ्र ही श्रीमति सरला के शीघ्र चार्ज लेने की चर्चा चल रही है, फिलहाल बीडीओ विहीन ब्लॉक में आज भी पसरा रहा सन्नाटा ।
Post a Comment
Blogger Facebook