Ads (728x90)

वसई ( आर आर सिह) पालघर जिले के वसई के नाइक पाडा महाबीर कंपनी गाला न 1 में शलाका महिला मंडल THR आहार उत्पादन केंद्र में एक्सपायरी डेट वाले पोषटिक आहार के पेकिट पर पुराने ऐक्सपायरी डेट को मिटा कर उसी पैकेट पर फिर से नया तारीख डाल कर उसे आहार को चलाने वाले ठेकेदार की पोल वसई विरार महानगर पालिका के कर्मचारियों ने खोल दी ।और साथ में वह स्टाम्प भी बरामद किया है । जिससे तारीख डालते थे यह पौष्टिक आहार तीन महीने से तीन साल के बच्चो को महिला बाल विकास द्वारा दिया जाता है । यहा पर एक टेम्पो में पैकिट से भरा आहार मिला है । तीन महीने से लेकर तीन साल के बच्चो के लिए मनपा द्वारा दिया जाने वाला पोस्टिक आहार यह वसई विरार मनपा के महिला बाल द्वरा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चो को वितरण किया जाता है। ताकि बच्चे की शेहत अच्छी हो मगर इस कल्पना की धजिया उडाने वाले को यह समझ में नही आया है की मनपा में महिला बाल विकास कल्याण में आल इज नॉट वेळ चल रहा है। वही पर कंपनी के ठेकेदार ने अपनी सफाई पेस किया है । ये गलती से पिरिंट में मिस्टेक हुआ है ।पर ये आहार एक्सपायरी डेट वाले नहीं है ।यह जाच करने के बाद ही पता चल पायेगा की सही क्या है ? वही पर नगर सेवक शशि ठाकुर ,प्रफुल पाटिल, किशोर धूमाँल, व् समाजसेवक रणधीर काम्बले व नगर सेवको ने माँग किया है ।कि इसकी जाच होने चाहिए ।जो भी इस गुन्हा में शामिल हो उनके ऊपर क़ानूनी कारवाही होनी चाहिये ।फील हाल वालिव पुलिस ने ठेकेदार और टेम्पो को अपने हिरा सत में लेकर मामले की जाच कर रही है ।

Post a Comment

Blogger