भिवंडी। एम हुसेन। समदिया हाई स्कूल एंड ज्यु. कालेज में आयोजित तैंतालिसवें अंतर विद्यालयीन मराठी भाषण प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु. कालेज भिवंडी, के कक्षा आठवीं के होनहार छात्र खान मोआविया ज़फ़र ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का विशेष प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया,जिसे अतिथियों के हाथों"मोमिन वेलफेयर ट्रॉफी" प्रदान की गई। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भिवंडी तालुका के सभी माध्यम के विद्यालयों के छात्र -छात्राएँ प्रतियोगी के रूप में भाग लेते हैं।इस सराहनीय सफलता पर चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,उप प्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,आमिर सिद्दीकी और समस्त स्टॉफ ने पुरस्कृत छात्र और उसका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों फिरोज़ुद्दीन शेख और वसीम शेख को बधाई दी ।
Post a Comment
Blogger Facebook