मीरजापुर(संतोष गिरी ) एक तरफ जिले में जहां गणतंत्र दिवस की धूम थी वहीं नगर निवासी एक युवक ऐसा भी था जिसने इस दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया वह भी गरीब, असहाय और दिव्यांगों के साथ बाकायदा इन्हें निःशुल्क चाय पिलाते हुए जिसकी नगर में खूब जहां चर्चा हो रही है वहीं लोग इसे सराह भी रहे है। बताते चले कि नगर निवासी राकेश कुमार ठेला लगाकर अपने और अपने परिवार की जीविका चलाते है। गणतंत्र दिवस अवसर पर दिव्यांगों को खासतौर पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किए जाने और उन्हें दिए गए सम्मान से अभीभूत होकर राकेश केशरवानी ने भी न केवल गणतंत्र दिवस अवसर पर दिव्यांगों सहित गरीब, असहाय लोगों को निःशुल्क चाय पिलाया, बल्कि हर गुजरने वाले राहगीर और आसपास के दुकानदारों को भी चाय पिलाना नहीं भूले। खास बात यह कि राकेश केशरवानी ने रविवार को छोड़ हर दिन 40 वर्ष के उपर के दिव्यांगों को निःशुल्क चाय पिलाने की घोषणा कर दी है। राकेश का कहना है कि इस कार्य में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है। इन ही इसके लिए किसी ने मुझे कु छ कहा है। इस कार्य से मुझे सकून मिल रहा है और मै इसे बराबर करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि आगे और भी कुछ बन पाया तो मै गरीब और असहाय लोगों के लिए और भी कुछ बेहतर करने का प्रयास करूगा। बहरहाल, राकेश केशरवानी की इसके पीछे चाहे जो भी सोच हो लेकिन राकेश अपने इस कार्य से जहां चचाओं में है वहीे उनकी छोटी से दुकान पर लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। खासकर गरीब और निर्बलजनों में तो उनकी खूब तारिफ हो रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook