Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) पुलिस की निष्क्रियता के चलते भिवंडी में महिलाओं के मंगलसूत्र व सोने के आभूषण चोरो द्वारा छीनकर फरार होने आदि मामलों में दिनोदिन होरही बढोतरी से महिलाओं में असुरक्षितता निर्माण हुई है .घर से बाहर जाने वाली महिला आभूषण सहित सुरक्षित घर वापस आएगी या नहीं इस प्रकार का प्रश्न निर्माण हुआ है। पुलिस उपायुक्त भिवंडी परिमंडल 2 के मनोज पाटिल से महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष उपाययोजना किए जाने की मांग महिलाओं द्वारा की जा रही है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गले से सोने के चैन चोरी की गंभीर घटना मंगलवारी सुबह पद्मानगर स्थित दिव्या नागाधारी वडिचरला ( ३८ निवासी पद्मानगर ) यह महिला वरालादेवी मंदिर का दर्शन करने के बाद घर वापस जारही थी जैसे ही ओमसाई गॅरेज के सामने पहुंची उसी समय पल्सर मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात व्यक्ति में से एक ने महिला के गले से झपटा मारकर १ लाख १० हजार रुपये कीमत के साढ़े पांच तोले का सोने का चैन छीनकर फरार हो गया । महिला ने इस चोरी की घटना के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है, इसी प्रकार दूसरी घटना बिल्डिंग में रहने वाली 68 वर्षीय महिला सुमित्रादेवी श्रीवल्लभ अग्रवाल पडोस की रहिमा बिल्डिंग में रिश्तेदार से भेंट करने के लिए जारही थी उसी समय बिल्डिंग के दूसरे महले की सीढी चढते समय पीछे से आने वाले अज्ञात चोर ने इनके गले से दो तोले का ३० हजार रुपये का चैन छीनकर फरार हो गया .इस चैन चोरी के विरुद्ध मामला भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच .एपीआय एम.बी.कदम कर रहे हैं .

Post a Comment

Blogger