Ads (728x90)

भिवंडी {एम हुसेन) मुंबई नाशिक महामार्ग पर पडघा के समीप तलवली स्थित रोड पर दोपहर के समय महिंद्रा लोगान सीएनजी कार में अचानक आग लगने के कारण संपूर्ण कार जलकर खाक हो गई परंतु ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई ।

मुंबई से सिख दांम्पत्य नाशिक की ओर जारहे थे कि कार जैसे ही पडघा अर्जुनाली टोल नाका पास करते हुए आगे बढी पडघा के समीप तलवली फाटक के पास कार में अचानक आग लग गई

 चलती कार में आग लगने के कारण सिख दाम्पत्य कार को किसी प्रकार रोककर सुरक्षित कार में से बाहर निकल कर अपनी जीन बचाई। कार जलकर खाक हो गई परंतु सिख दाम्पत्य सुरक्षित बच गए।

.स्थानिकों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई .उक्त घटना के कारण महामार्ग पर कुछ समय तक लिए यातायात बाधित हो गई थी . उक्त घटना की सूचना पडघा पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जली हुई कार को क्रेन की सहायता से महामार्ग से हटाया और बाधित यातायात को बहाल कराया।

Post a Comment

Blogger