Ads (728x90)



आगरा ( अहद खान ) रुनकता में स्थित मदरसा असहाबे सुफ़ा में 68 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे 
के परिसर में झण्डा रोहण किया गया झण्डा रोहण के बाद मदरसे के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम पेश किए इस मौके पर मदरसे के बानी क़ारी अब्दुल मन्नान ने बताया कि गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी और सभी मेहमानों का शुक्रीया अदा किया। इस मौके पर अब्दुल ग़फ़्फ़ार, हाजी जमील, हाजी असलम, समी आग़ाई, सैय्यद इरफ़ान, आदि लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी बिचपुरी रोड पर स्थित मदरसा बाले पीर स्कूल में गणतंत्र दिवस पर नन्हे मुन्हें स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इस माके पर स्कूल के चेयरमैन बाबा लाल शाह क़ादरी, प्रिंसीपल सलमान क़ादरी शफ़ीक़ी, मुहम्मद आमिर क़ादरी शफ़ीक़ी, मौलाना दिलकश जालौनवी व स्कूल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा। पंचकुइयां कब्रिस्तान में स्थित दर्सगाह इस्लामी जूनियर हाईस्कूल में स्कूल के मैनेजर हसीन शमसी, प्रिंसीपल सैय्यद शाहीन हाशमी, और मेहमाने ख़ुसुसी सैय्यद फ़ैज़ अली शाह नियाज़ी, ने झण्डा रोहण किया इसके बाद बच्चों को मिठाई तकसीम की गई। इसके बाद बच्चों ने एक रैली निकाली। रैली में बच्चे टोपियां पहने हुए थे जिनका स्वागत फ़ूल बरसाकर एम जी रोड पर स्थित मन्दिर से किया गया यह भी एक अलग ही नज़ारा देखा गया। इस मौके पर फिरासत शमसी, अज़हर उमरी, हाजिक़ हाशमी, मुअज़्ज़म, शारिक़ हुसैन व अन्य लोग मौजूद रहे, उमरी पब्लिक स्कूल आगरा में प्रिंसिपल हुमा सैफ़ ने परचम लहराया, इस मौके पर स्कूल स्कूल कॉर्डिनेटर दानिश उमरी ने २६ जनवरी की अहमियत की मालूमात स्टूडेंट को दी ,
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर झंडारोहण किया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुष्यन्त शर्मा, यीशु जैन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरोज सिंह चैहान, प्रताप बघेल,के पी सिंह, जगदीश तोमर, राहुल परमार एड, विद्या माहोर, कृष्णा तिवारी, रामेन्द्र पचैरी, यशपाल राणा, सतेंद्र, अशोक शर्मा, कपूरचंद रावत, गुंजन कतीरा आदि ने सलामी दी।
आगरा कैंट में स्थित शेल्ली हायर सेकंडरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि ‘ख़िदमत वैलफे़यर सोसाइटी’ की रीना जाफरी ने बच्चों के साथ बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ और बच्चियों की हत्या और मतदान करना ज़रूरी है पर बल दिया। वहीं एक भव्य रैली निकाली जो ईदगाह बस स्टाॅप से निकलती हुई बस्तियों से होती हुई वापस स्कूल पहुंच गयी। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, जिसमे ख़िदमत वैलफे़यर सोसाइटी की तरफ से स्टील के लंच बाॅक्स दिये गये। कार्यक्रम रीना जाफरी (अध्यक्ष) ,परवेज कबीर, साधना शर्मा, फराह खान, प्रमोद यादव, अभि जैन, गुल्फाम खान, कत. पुषकर, स्कूल प्रिन्सपल सुनीता जी, शैली मेम व और स्टाफ का योगदान रहा।
आगरा क्लब में स्थित दरगाह मरकज़ साबरी पर रईस उद्दीन, पप्पू राघव और दरगाह के अलहाज रमज़ान अली शाह, विजय जैन, तरूण जैन ने मिलकर हिन्दुस्तान का कौमी तिरंगा झण्डा फैराया।

सुन्नी मरकज़ दारुल उलूम गरीब नवाज़ आगरा में मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी ने परचम लहराया

Post a Comment

Blogger