Ads (728x90)

5 जनवरी, 2017 को पेण स्टेशन से बोईसर तक वाया वसई रोड रो-रो (Roll-on-Roll-off) रेल सेवा का ट्रायल रन किया गया। इस ट्रायल रन के दौरान माल लदान में वृद्धि के साथ-साथ मालभाड़ा आमदनी बढ़ाने की सम्भावनाओं को तलाशा गया। रो-रो सेवा न सिर्फ राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि यह सड़कों पर ट्रैफिक कम करने तथा पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभायेगी। इस परीक्षण के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने पर्यवेक्षक कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे। यह ट्रेन पेण स्टेशन से पूर्वाह्न 11.10 बजे रवाना हुई वाया वसई रोड होते हुए सायं 17.10 बजे बोईसर पहुँची। इस परीक्षण के दौरान अन्य परिचालनिक पहलू जैसे लोडिंग/अनलोडिंग तथा आधारभूत जरूरतों का भी जायज़ा लिया गया।

Post a Comment

Blogger