वोट के लिये किसी को धमकाने पर वाले पर होगी कार्यवाही ।
प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे प्रेस को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ङा० आदर्श सिंह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक लाख छह हजार फर्जी मतदाताओं का नाम काट दिया गया है। जिले में लगभग तेईस लाख 28हजार मतदाता सात विधानसभाओ में मतदान करेंगे। इस बार के कलेक्शन मे चुनाव आयोग की नजर में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में प्रतापगढ़ पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिले में ज्यादा से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की मांग की गयी है। चुनाव के दौरान अगर कहीं भी किसी मतदाता से ङरा धमकाकर वोट ङलवाने वालों पर प्रशासन की नजर है । और शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे प्रेस को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ङा० आदर्श सिंह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक लाख छह हजार फर्जी मतदाताओं का नाम काट दिया गया है। जिले में लगभग तेईस लाख 28हजार मतदाता सात विधानसभाओ में मतदान करेंगे। इस बार के कलेक्शन मे चुनाव आयोग की नजर में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में प्रतापगढ़ पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिले में ज्यादा से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की मांग की गयी है। चुनाव के दौरान अगर कहीं भी किसी मतदाता से ङरा धमकाकर वोट ङलवाने वालों पर प्रशासन की नजर है । और शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment
Blogger Facebook