Ads (728x90)

प्रतापगढ ।(प्रमोद श्रीवास्तव)विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रचार - प्रसार का अभियान चलाते हुए गुरूवार को कैम्प कार्यालय सभागार मे डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिह ने मतादाता जागरूकता गीत की सीडी, प्रतीक चिन्ह एंव मताधिकार पंजिका तथा अपील के वीडिया का किया अनावरण । इस मौके पर उन्होने कहा कि जिन विभाग व उनके वाहन मे साउण्ड है वहॉ पर मतदाता जागरुकता के गीत बजाया जायेगा । मतदाताओ को जागरुक करने हेतु होर्डिग बनवाई गई है जो तहसील स्तरो पर भेजा जा रहा है, जहा स्थान देखकर लगवाई जायेगी ।इस दौरान डीएम ने मताधिकार पंजिका पर हस्ताक्षर बना कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की । जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओ व दिव्यांगो तथा युवा मतदाताओ से उक्त अभियान मे बढचढ कर भागेदारी निभाने की अपील करते हुए निडर और निर्भीक होकर अपने - अपने बूथो पर जाकर मताधिकार का करे प्रयोग, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ सके और जिले मे एक नया कीर्तिमान स्थापित हो ।इस दौरान सीडीओ / उप निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिहआदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger