प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)- गुरुवार की रात शहर से घर लौट रहे निजी फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी को जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा पेट्रोप पम्प के पास कार सवार बदमाशो ने अगवा कर जमकर मारपीट की लूटपाट की ।नगदी और बाइक छिनने के बाद डेरवा क्षेत्र के ही गेंहू के खेत में फेंक कर भाग निकले, सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस बदमाशो की कार का पीछा कर लिया ।नवोदय विद्यालय के पास बदमाश कार छोड़ फरार हो गए। पीड़ित युवक कुंडा कोतवाली के जमेठी का शंकर सहाय है।लूटी गई बाइक को लावारिश में डायल 100 की टीम ने महेशगंज थाना क्षेत्र के परियांवा गांव के पास से बरामद किया।
Post a Comment
Blogger Facebook