प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने वर्ष-2017 में माहवार अपनी अध्यक्षता में जिला स्तरीय तहसील दिवसों के आयोजन की तिथियॉ निर्धारित कर दी है। वर्ष 2017 का प्रथम जिला स्तरीय तहसील दिवस कल 03 जनवरी को तहसील पट्टी में होगा। इसके अलावा जिला स्तरीय तहसील दिवसों की श्रृंखला में 17 जनवरी को सदर, 07 फरवरी को कुण्डा, 21 फरवरी को लालगंज, 07 मार्च को रानीगंज, 21 मार्च को पट्टी, 06 अप्रैल को सदर, 18 अप्रैल को कुण्डा, 02 मई को लालगंज, 16 मई को रानीगंज, 06 जून को पट्टी, 20 जून को सदर, 04 जुलाई को कुण्डा, 18 जुलाई को लालगंज, 01 अगस्त को रानीगंज, 16 अगस्त को पट्टी, 05 सितम्बर को सदर, 19 सितम्बर को कुण्डा, 03 अक्टूबर को लालगंज, 17 अक्टूबर को रानीगंज, 07 नवम्बर को पट्टी, 21 नवम्बर को सदर, 05 दिसम्बर को कुण्डा और 19 दिसम्बर को लालगंज तहसील में जनपद स्तरीय तहसील दिवसों का आयोजन निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय तहसील दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होता है जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0एफ0ओ0 एवं विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है। शेष अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होगा जिसमें तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का अनुश्रवण एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करेगें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook