,
प्रदुषण नियंत्रण मंडल कार्रवाई करने में निष्क्रिय।
भिवंडी। एम हुसेन। शहर के रहवासी क्षेत्र के भंडारी चौक नारपोली क्षेत्र स्थित संचालित साईराम कपडा डाईंग के बढ़ते प्रदूषण से नागरिकों के जीवन से खेला जारहा है। इस डाईंग से निकलने वाले विषारी वायू व केमिकल युक्त पानी के रिसाव व प्रदूषण के कारण क्षेत्र के नागरिकों के आरोग्य को धोखा बढते जारहा है जिसकारण क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। डाईंग से निकलने वाला विषारी वायू व कोयले कि सुक्ष्म कण रहवासियों के घरों में आता है जिससे घर का सारा सामान खराब हो रहा है .परंतु स्वय के आर्थिक लाभ के लिए साईराम डाईंग के मालिक व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी इस गंभीर घटने पर जानबूझकर दुर्लक्ष कर रहे हैं .भिवंडी तालुका के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में कपडा डाईंग कंपनी संचालित है। उक्त प्रदूषित डाईंग कंपनी रहवासी क्षेत्र में संचालित डाईंग से निकलने वाले विषारी वायू दिनों रात्रि यहां उडने के कारण स्थानिक नागरिकों को नाहक परेशानी सहन करना पडती है .साईराम डाईंग पर कार्रवाई करने के लिए डाईंग से सटे अमन अपार्टमेंट,नटराज बिल्डिंग में रहने वाले लगभग साठ से अधिक नागरिकों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल को ज्ञापन देकर शिकायत की है।परंतु कल्याण स्थित प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा आज तक डाईंग के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई . अंतत क्षेत्र वासियों ने डाईंग कंपनी मालिकों पर कार्रवाई करने तथा उक्त डाईंग को रहवासी क्षेत्र से बाहर करने की मागं भिवंडी प्रांत अधिकारी,भिवंडी मनपा समन्वय अधिकारी आदि सहित प्रदूषण नियंत्रण मंडल को ज्ञापन द्वारा की गई है .भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे ने गंभीरता से लेते हुए प्रदूषणकारी डाईंग कंपनी पर कार्रवाई करने का आदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारीयों को माह सितम्बर में दिए हैं परंतु तीन महीने बीत जाने के बाद भी साईराम डाईंग पर कार्रवाई नहीं की गई .इसलिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारियों पर आर्थिक व्यवहार की शंका नागरिकों ने व्यक्त किया हैं।
प्रदुषण नियंत्रण मंडल कार्रवाई करने में निष्क्रिय।
भिवंडी। एम हुसेन। शहर के रहवासी क्षेत्र के भंडारी चौक नारपोली क्षेत्र स्थित संचालित साईराम कपडा डाईंग के बढ़ते प्रदूषण से नागरिकों के जीवन से खेला जारहा है। इस डाईंग से निकलने वाले विषारी वायू व केमिकल युक्त पानी के रिसाव व प्रदूषण के कारण क्षेत्र के नागरिकों के आरोग्य को धोखा बढते जारहा है जिसकारण क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। डाईंग से निकलने वाला विषारी वायू व कोयले कि सुक्ष्म कण रहवासियों के घरों में आता है जिससे घर का सारा सामान खराब हो रहा है .परंतु स्वय के आर्थिक लाभ के लिए साईराम डाईंग के मालिक व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी इस गंभीर घटने पर जानबूझकर दुर्लक्ष कर रहे हैं .भिवंडी तालुका के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में कपडा डाईंग कंपनी संचालित है। उक्त प्रदूषित डाईंग कंपनी रहवासी क्षेत्र में संचालित डाईंग से निकलने वाले विषारी वायू दिनों रात्रि यहां उडने के कारण स्थानिक नागरिकों को नाहक परेशानी सहन करना पडती है .साईराम डाईंग पर कार्रवाई करने के लिए डाईंग से सटे अमन अपार्टमेंट,नटराज बिल्डिंग में रहने वाले लगभग साठ से अधिक नागरिकों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल को ज्ञापन देकर शिकायत की है।परंतु कल्याण स्थित प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा आज तक डाईंग के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई . अंतत क्षेत्र वासियों ने डाईंग कंपनी मालिकों पर कार्रवाई करने तथा उक्त डाईंग को रहवासी क्षेत्र से बाहर करने की मागं भिवंडी प्रांत अधिकारी,भिवंडी मनपा समन्वय अधिकारी आदि सहित प्रदूषण नियंत्रण मंडल को ज्ञापन द्वारा की गई है .भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे ने गंभीरता से लेते हुए प्रदूषणकारी डाईंग कंपनी पर कार्रवाई करने का आदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारीयों को माह सितम्बर में दिए हैं परंतु तीन महीने बीत जाने के बाद भी साईराम डाईंग पर कार्रवाई नहीं की गई .इसलिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारियों पर आर्थिक व्यवहार की शंका नागरिकों ने व्यक्त किया हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook