Ads (728x90)

कस्बा भरगैन निवासी इंस्पेक्टर बीएच खान की सीआरपीएफ में है तैनाती
गुजरात के गांधी नगर में डीआईजी रैंक के अफसरों ने किया सम्मानित
भरगैन (अजहर उमरी ) 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्तमान में गुजरात के गांधी नगर में सेवारत सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बीएच खान को मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी रैंक के अफसरों ने उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा।
कस्बा भरगैन निवासी बीएच खान ने अपनी आरंभिक शिक्षा एटा से की। 19 अप्रैल 1980 में सीआरपीएफ में जीडी के पद पर अपनी सेवाएं आरंभ कीं। मार्च 2011 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। 36 वर्षों की लंबी सेवा करने वाले बीएच खान वर्तमान में गुजरात के गांधी नगर मुख्यालय में तैनात हैं। पूर्व में वह जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, पंजाब, आंन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उड़ीसा में अपनी उच्च कोटि की सेवाएं दे चुके हैं। 128 बटालियन असम में तैनाती के दौरान उन्होंने अलग-अलग आॅपरेशनों में 22 माओवादियों को मय असलाह, गोला बारूद के साथ पकड़ा था। वर्ष 2012 में नार्थ-ईस्ट जोन का सबसे बेहतरीन सैनिक का खिताब हासिल किया। इससे पूर्व खान को उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 प्रशस्त्रि पत्र, दो डीजी डेस्क, एक आंतरिक सुरक्षा पदक और 29 हजार रूपये के पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। बीएच खान को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने की सूचना से समूचे भरगैन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मास्टर नूर आलम खान, डाॅ. इरफान खान, मंजूर आलम खान, नजमुल हसन, रिहान खान, सोनू खान, अरबाज खान, आमिर खान आदि शामिल हैं।


Post a Comment

Blogger