Ads (728x90)

भिवंडी (एम हुसेन) नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत वळपाडा स्थित गोदाम में सशस्त्र डकैत डकैती डालने के लिए मोनिका होटेल के बगल के नाले के पास एकत्रित हुए थे जिसकी सूचना नारपोली पुलिस स्टेशन के पुनि.(गुन्हे ) अरुण घाग को मिली थी, सूचना मिलते ही पुनि अरूण धाग ने सपुनि ए.एम.क्षीरसागर ,पुउनि. संजय गळवे व पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर जाल बिछाकर रविवार की सुबह के समय पूरी सक्रियता से.बापू भीमराव फालके ( २६ निवासी निगडी पुणे ) ,आथाशा हनुमंत दरड ( २२ निवासी भोसरी पुणे ),रामकुमार रामलखन चौहान ( ४० निवासी उ प्र ) ,अर्जुनदीप नारायण यादव ( ३२ निवासी उ प्र . ) ,बाबुराम गंगाराम यादव ( २० निवासी उ प्र ) ,संतोषकुमार साहू (२० निवासी उ प्र ) , शिवशंकर नानमुल चौहान ( २८ निवासी उ प्र )इस प्रकार कुल सात डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .जिसमें मुख्य आरोपी आथाशा दरड ने इस क्षेत्र के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों से सांठगांठ कर उक्त प्रकार की डकैती का षड्यंत्र रचने का मामला रचा था। इसी ने बापू फालके नामक टेंपो चालक से संपर्क कर एमएच - १४ जेजे - २७४४ टाटा - ९०९ टेंपो से मालढोने वाले मजदूरों के साथ वलपाडा स्थित गोदाम के पास पहुंचकर गोदाम लूटने की तैयारी शुरू की थी। उसी समय पुलिस ने छापा मारकर उक्त सभी सातों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को रविवार दोपहर को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने ७ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आदेश दिया है .पुलिस ने इनके पास से चापर ,चाकू ,कटर ,टॉमी ,लोहे का पाईप व पाच लाख रुपये कीमत का टेंपो जमा किया है।

Post a Comment

Blogger