Ads (728x90)


प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील में वकीलों के भारी विरोध प्रदर्शन के चलते तहसील दिवस एक घंटे से अधिक बाधित। तहसीलदार हुये बैंरंग वापस। नायब तहसीलदार व सीओ ने शुरू कराया किसी तरह तहसीलं दिवस। पुलिस , पी ए सी ,हंड्रेड डायल सेवा, एस ओ जी, क्यू आर टी, छावनी में तब्दील तहसील। इस मौके पर यूपी बार कौसिल प्रत्याशी अनिल महेश, आल इंण्डिया रूलर्स बार एसो के रास्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला, संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सतेश सिंह , महामंत्री संतोष पाण्डेय, टी पी यादव, देवी प्रसाद मिश्रा, अजय शुक्ल, संजय सिंह, के बी सिंह, पं ओंकार नाथ क्रांतिकारी, रामलगन यादव, हरिश्ंकर द्विवेदी, पंकज गाना, लाल राजेन्द्र सिंह, सतीश उपाध्याय, योगेश मिश्रा, सुधाकर मिश्रा,कमलेश तिवारी, दिनेश मिश्रा,मो ईशा, विपिन शुक्ला, के के शुक्ला, संतोष सिंह, अजय सिंह, अबरार अहमद, आशीष तिवारी, धनंजय मिश्रा, विनोद शुक्ला, आदि अधिवक्ता रहे। वकील संघ के अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह की तहसीलदार के साथ वकीलो, जनता की कई मांगों को लेकर चल रहा है सप्ताहभर से विवाद। अधिवक्ता विकास मिश्रा, आशिफ अली, संदीप सिंह समेत पच्चीस अज्ञात के खिलाफ तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने दर्ज करायी है कथित एफ आई आर ।
। वकील फर्जी मुकदमे की वापसी , तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा, को लेकर हैं आंदोलि तहै।

Post a Comment

Blogger