मुंबई / घाटकोपर पूर्व भटवाडी स्थित जनता सेवा संघ संस्था द्वारा चंद्रकांत मालकर के प्रयत्न से हळदीकुंकू और वेशभुषा स्पर्धा आयोजित की गयी थी. उक्त अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप मे उत्तर-पूर्व मुंबई के सांसद किरीट सोमय्या, स्थानिक विधायक राम कदम की पत्नी वर्षा कदम, प्रवीण विचारे इत्यादी मान्यवर उपस्थित थे. उक्त अवसर पर वेशभूषा स्पर्धा के दरम्यान २५ विजेताओ को लकी ड्रा द्वारा सोने की नथनी दिया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय ईनाम तथा विजेताओ को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook