Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत काल्हेर रेतीबंदर स्थित पाटीदार कॉम्प्लेक्स के फ्लैट का दरवाजा खोलकर अज्ञात चोर प्रवेश कर बेडरूम में प्लास्टिक की थैली में रखे हुए १ लाख ६५ हजार कीमत का साढे छह तोले का विविध प्रकार का आभूषण चोरी कर फरार होने की घटना रात्रि घटित हुई है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय शंकर धुमाळ ( ४० ) नामक व्यक्ति का घर खुला होने के कारण अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर व बेडरूम में पती पत्नी के फोटो के पीछे रखे हुए प्लास्टिक थैली में ८७ हजार ५०० रुपये कीमत के साढेतीन तोला का दो चैन, ७५ हजार रुपये के ३ तोला का ब्रेसलेट,ढाई हजार रुपये कीमत का १ ग्राम का कान कि रिंग इस प्रकार कुल ६६ ग्राम वजन के १ लाख ६५ हजार रुपये के आभूषण चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं ।

Post a Comment

Blogger