विरार (आर आर सिंह )पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क हादसे में एक 39 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाथाभाई विसाभाई ओदेद्रा (39 ),बालेज,अबोटी फलियु,पोरबंदर में रहता था। घटना के दिन चालक नाथाभाई द्वारा मुंबई - अहमदाबाद महामार्ग रोड,सकवार गांव स्थित गुजरात की तरफ पिकअप क्रमांक जी.जे 01 - डि.झेड़ 9128 से जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन पीछे ड्राइवर के बाजू से तेज रफ्तार से पिकअप को जोरदार ठोकर मारी। इस हादसे में पिकअप के सहचालक बाजू में गाडी पलट गयी। जिससे नाथाभाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की जानकारी शहर के पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्डम हेतु भेज दिया है। मामले की जाँच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक डोईजड़ के अनुसार अज्ञात वाहन पर धारा 304 (अ),279,337,338 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook