Ads (728x90)

विरार (आर.के.तिवारी) शुक्रवार को अमर ज्योंति ग्रुप ऑफ स्कूल की तरफ से आर्दश पब्लिक हाईस्कूल (विरार पश्‍चिम) में स्वास्थ्य परीक्षण शिवर रखा गया था। जिसमें स्कूल के टीचर और डॉयटर शामिल भीथे। यह परीक्षण आदर्श स्कूल के बङ्खो के लिए था जो बङ्खे इस स्कूल में पढते थे उन्हे शारीरिक जांच किया जाता था । जिसमें मनोज बी. चौबे, मुख्याध्यापिका रेनू के.चौबे (प्राथमिक) व संतोष आर. यादव (माध्यमिक) इनके कुशल नेतृत्व में डॉ. संजय शर्मा, डॉ. अवधेश कुशवाहा, डॉ. बी.जी. वर्मा व डॉ. अशिष सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित थे । यह शिवर आदर्श आदर्श स्कूल में पढने वाले बङ्खो के लिए नि:शुल्क रखा गया था।

Post a Comment

Blogger