Ads (728x90)

भिवंडी( एम हुसेन) मुंबई के निकट भिवंडी तालुका के बढते नागरीकरण होने के कारण तालुका के ३४ गावं में होने वाली पानी की समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा सासद कपिल पाटील ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन की अध्यक्षता में गत बुधवार को मंत्रालय में एक बैठक आयोजित कर भिवंडी के प्रत्येक व्यक्ति को १५० लीटर पानी उपलब्ध कराने व सिंचाई विभाग को रोक लगाने का आदेश दिया है .इस संदर्भ में सिंचाई विभाग द्वारा अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा .इसी प्रकार शहापूर तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों को पानी आपूर्ति करने के लिए भावली डेम में पानी आरक्षित करने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग द्वारा तैयार करने की मांग सासद कपिल पाटिल ने की .कल्याण शहर के २७ गांवं एवं बदलापूर क्षेत्र को अतिरिक्त पानी आपूर्ति हेतु आग्रह सासद ने किया .पूर्व कई वर्षों से भिवंडी तालुका में नागरीकरण होरही है जिससे जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है . परंतु पूर्व सन २००० में भिवंडी तालुका हेतु मंजूर किया गया ११ एमएलडी पानी का कोटा कायम है। जिसे बढाने के लिए जलसंपदामंत्री गिरीश महाजन से सासद कपिल पाटिल व विधायक किसन कथोरे ने ज्ञापन देकर विनंती की थी .इसी के अनुसार मंत्रालय में गत बुधवार को बैठक हुई .उक्त अवसर पर सासद कपिल पाटिल, विधायक किसन कथोरे,नरेंद्र पवार सहित सिंचाई विभाग ,एमआयडीसी,महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, स्टेम प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .भिवंडी तालुका की जनसंख्या पाच लाख की अपेक्षा अधिक हुई है परंतु सिंचाई विभाग द्वारा पानी का कोटा बढाया नहीं गया है . जिसकारण हजारो ग्रामीण त्रस्त है .तथा स्टेम द्वारा पूर्व सन २०११ में पानी का कोटा बढ़ाने बाबत मांग किये जाने के बाद पानी आपूर्ति का निर्णय नहीं लिया गया इस संदर्भ में सासद कपिल पाटिल ने मंत्री गिरीश महाजन का ध्यान केंद्रित कराया। इसके बाद शहरी भाग की अपेक्षा ग्रामीण भाग के प्रत्येक व्यक्ति को कितना लीटर पानी आपूर्ति होता है इस बाबत पुनः समाधान करने के लिए आदेश जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने दिया . इसी के अनुसार अब सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा पानी उपयोग हेतु जलसंपदा विभाग समिति के पास रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा .उसके बाद समिति द्वारा भिवंडी के लिए आवश्यक पानी कोटा बाबत निर्णय लिया जाएगा .उक्त संदर्भ में १५ दिन के बाद पुनः बैठक लेने का आदेश जलसंपदा

मंत्री गिरीश महाजन ने दिया है .भावली डेम के लिए २०० करोड़ रुपये की निधि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पूर्व ही घोषणा की है . पार्श्वभुमी पर भावली से शहापूर को दिया जानेवाले पानी सिंचाई विभाग आरक्षित कराने की मांग सासद कपिल पाटिल ने की.इस संदर्भ में १५ दिन में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश जलसंपदामंत्री महाजन ने दिया है .नवी मुंबई महापालिका के पास स्वय का डेम है . परंतु वह उल्हास नदी से पाच एमएलडी पानी ले रहा है। वह पानी एमआयडीसी से भिवंडी व बदलापूर क्षेत्र के लिए मंजूर कराने की मांग सासद कपिल पाटिल ने की है।.मुरबाड तालुका के पिंपलगाव डेम जो टाटा कंपनी के पास है । यह पानी मुरबाड तालुका के पानी ग्रस्त गावं को दिए जाने की मांग की है .कल्याण शहर के साथ ही बदलापूर क्षेत्र को ३० एमएलडी पानी मंजूर कराये जाने की मांग सासद कपिल पाटिल ने की है।

Post a Comment

Blogger