Ads (728x90)

जौनपुर (आर आर सिंह )उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई.एफ.डब्ल्यू.जे.) की जिला इकाई के तत्वाधान में आपात बैठक सामुदायिक भवन/पत्रकार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय प्रकाश मिश्र एवं संचालन कुॅवर यशवन्त सिंह ने किया। बैठक में सम्पादक/पत्रकार अरूण कुमार यादव के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार/उत्पीड़न की कटु निन्दा की गई। 20 जनवरी 2017 को शाम कोतवाली में अरूण कुमार यादव सम्पादक के साथ अपमानजनक एवं दुर्व्यवहार व उत्पीड़न की कार्यवाही व भविष्य के लिए धमकी दी गई। घटना के एक घटे के अन्दर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा लिखित जानकारी देने के बावजूद विगत 4 दिन में कोई कार्यवाही नही की गयी। न ही स्थायी समिति की बैठक बुलाई गयी। बैठक में सर्व सम्मति से पत्रकार उत्पीड़न की घटना की घोर निन्दा की गयी। जिसके विरोध में जनपद के पत्रकारों के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2017 को जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया यह भी निर्णय हुआ की क्षेत्राधिकारी नगर, शहर कोतवाल और चौकी इंचार्ज सिपाह को पत्रकार उत्पीड़न का दोषी मानते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। कार्यवाही न किये जाने पर पत्रकारों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध असहयोग अन्दोलन करने का निर्णय लिया साथ ही साथ उनके प्रेस वार्ता एवं प्रेस विज्ञप्ति के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। बैठक में जनपद के पत्रकारों से इस उत्पीड़न की लड़ाई में रचनात्मक सहयोग का अवाहन किया गया जिस पर जनपद के पत्रकारों एवं इलेक्ट्रानिक मीड़िया के साथियों ने सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक मेें महामंत्री सन्तोष सोन्थालिया, कैलाशनाथ मिश्र, अरूण कुमार यादव, सरदार जोगेन्द्र सिंह, मोहर्रम अली, प्रेम प्रकाश मिश्र, मंगला प्रसाद तिवारी, संजय शुक्ल, शमसी अजीज, डा0 अखिलेश मिश्र, वीरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, चन्द्रमोहन गौतम, सैययद नौशाद अली, मैकुन्निशा, विद्याधर राय विद्यार्थी, संजीव चौरासिया,रियाजुल हक शशिराज सिन्हा, दीपक चिटकारिया, सूरज साहू,संतोष यादव, विकास सोनी, अविनाश कुमार,मो अब्बास ,जीशान सिद्दीकी,प्रशात मौर्य मनीष श्रीवास्तव, राज सैनी, सन्तोष श्रीवास्तव, राजकुमार यादव,मो जावेद,ज्ञानेश्वर पाठक,अभिषेक जायसवाल, जुबेर अहमद, अजीत कुमार सिंह ,अरविन्द उपाध्याय, शशिकान्त मौर्य, मनोज कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, नारायण सेठ राही, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, मरगूबूल हसन, डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह, अहमद हसन,सन्तोष सेठ, अंकित श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव, सद्दाम सिद्दीकी, मनीष गुप्ता, भारत भूषण द्विवेदी, ओमप्रकाश यादव, प्रियेश मिश्र,सुधाकर शुक्ला,दीपक मिश्रा,मो तारीक, शैलेष यादव,पंकज वर्मा,अरूण श्रीवास्तव, कफील अहमद सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger