Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोदश्रीवास्तव)निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रमों की घोषणा होने के बाद निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओ/रिपोर्टो के प्रेषण में कोई विलम्ब न हो इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने जनपद के समस्त विभागो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि वह उनकी पूर्व लिखित अनुमति के बिना न तो अवकाश पर जायेगे और न ही मुख्यालय से बहिर्गमन करेगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है और चेताया भी है कि इसकी किसी प्रकार की अनवधानता एवं विचलन की दशा में सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध प्रतिकूल संज्ञान लेते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी और साथ ही साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओ के तहत विधिक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।

Post a Comment

Blogger