Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी शहर के अंजूरफाटा स्थित चंदन पार्क के पहले महला निवासी तथा तल महले पर सालासर किराना दुकान चलाने वाले रमेश लोहिया के सुपुत्र पीयूष लोहिया ने दि इन्सटिटूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष लोहिया ने परिवार व भिवंडी का नाम रौशन किया है । मध्य वर्ग से संबंध रखने वाले पीयूष रमेश लोहिया की इस महत्वपूर्ण सफलता पर इनके पिता रमेश लोहिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही पीयूष होनहार, संस्कारी पीयूष ने कडी मेहनत करके यह सफलता प्राप्त की है जिसपर हमे अपार हर्ष हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पीयूष लोहिया 10 वीं तक की शिक्षा भिवंडी के ब्राह्मणआली स्थित नवभारत इंग्लिश स्कूल में ग्रहण के बाद पीयूष मुंबई मुलुंड स्थित कामर्स कॉलेज से बी.काम किया. वह भिवंडी में रहकर कल्याण स्थित अंकेश क्लासेज से सीए की तैयारी कर रहा था.पीयूष लोहिया ने प्रथम प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में 71.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दितीय स्थान प्राप्त किया है . बतादें कि इनके पिता रमेश लोहिया अपने भतीजे के विवाह में राजस्थान स्थित जसवंतगढ़ गए हुए हैं मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर इन्होंने बताया कि सीए की तैयारी के सारे संसाधनों के अभाव के बावजूद उसने अथक मेहनत करके परीक्षा पास की है.इनका छोटा भाई मयूर लोहिया भी सीए की तैयारी कर रहा है.इन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पीयूष की तरह मयूर भी भिवंडी का नाम रोशन करेगा. वहीं भिवंडी में रहने वाले महेश्वरी समाज के भिवंडी शहर अध्यक्ष द्वारका अस्वाद व पदाधिकारी रमेश हेडा, भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भाजपा विधायक महेश चौघुले तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रमेश लोहिया को मोबाइल द्वारा उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं। किराना दुकान चलाने वाले के बेटे बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, किया भिवंडी का नाम रौशन।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर के अंजूरफाटा स्थित चंदन पार्क के पहले महला निवासी तथा तल महले पर सालासर किराना दुकान चलाने वाले रमेश लोहिया के सुपुत्र पीयूष लोहिया ने दि इन्सटिटूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष लोहिया ने परिवार व भिवंडी का नाम रौशन किया है । मध्य वर्ग से संबंध रखने वाले पीयूष रमेश लोहिया की इस महत्वपूर्ण सफलता पर इनके पिता रमेश लोहिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही पीयूष होनहार, संस्कारी पीयूष ने कडी मेहनत करके यह सफलता प्राप्त की है जिसपर हमे अपार हर्ष हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पीयूष लोहिया 10 वीं तक की शिक्षा भिवंडी के ब्राह्मणआली स्थित नवभारत इंग्लिश स्कूल में ग्रहण के बाद पीयूष मुंबई मुलुंड स्थित कामर्स कॉलेज से बी.काम किया. वह भिवंडी में रहकर कल्याण स्थित अंकेश क्लासेज से सीए की तैयारी कर रहा था.पीयूष लोहिया ने प्रथम प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में 71.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दितीय स्थान प्राप्त किया है . बतादें कि इनके पिता रमेश लोहिया अपने भतीजे के विवाह में राजस्थान स्थित जसवंतगढ़ गए हुए हैं मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर इन्होंने बताया कि सीए की तैयारी के सारे संसाधनों के अभाव के बावजूद उसने अथक मेहनत करके परीक्षा पास की है.इनका छोटा भाई मयूर लोहिया भी सीए की तैयारी कर रहा है.इन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पीयूष की तरह मयूर भी भिवंडी का नाम रोशन करेगा. वहीं भिवंडी में रहने वाले महेश्वरी समाज के भिवंडी शहर अध्यक्ष द्वारका अस्वाद व पदाधिकारी रमेश हेडा, भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भाजपा विधायक महेश चौघुले तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रमेश लोहिया को मोबाइल द्वारा उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Blogger