Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव)  प्रतापगढ़ सेलखनऊ भाजपा रैली में जा रही थी गाडीकटरामेंदनीगंज चौराहे पर जौनपुर की तरफ से लखनऊ रैली में जारही बोलेंरो प्रतापगढ़ की तरफ से बोलेरो मे जोर दार टक्कर हो जिससे बगल मे आग ताप रहे मो० अफसर को रौदती हुई ठा० शिवमंगल सिह के दुकान में जा घुसी , जिससे दुकान का नुकसान एवं अफसर का दाहिना पैर टूट गया ॥तथा दुकान पर बैठे बबलू सिंह निवासी कटरामेंदनी गंज को भी चोट आयी ॥ जौनपुर से आ रही बोलेरो चौराहे पर ही पलट गयी ॥ टेम्पो से अस्पताल पहुचाया गया ॥ मौके पर सिटी चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय ने पहुंच कर स्थित को संभाला और दोनो गाँडियो को भुपियामऊ चौकी भेज दिया ॥

Post a Comment

Blogger