Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन। आल महाराष्ट्र भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रईस हाई स्कूल मैदान भिवंडी स्थित किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवंडी,ठाणे ,मुम्बई,रायगढ़ ,मालेगांव ,धुलिया आदि के विभिन्न विद्यालयों के कुल 49 छात्र छात्राओँ ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल की ओर से अशअर साजिद अनवर (छठी अ)ने भाग लिया और "नये पुराने नोटों का कैसा जंजाल,एक से बढ़ कर एक मिले हम को कंगाल"विषय पर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। जिन्हें मेमेंटो,प्रशस्तिपत्र और ट्राफी द्वारा सम्मानित किया गया। इस सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,वाईस प्रिंसिपल अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख, मोहम्मद,आमिर सिद्दीकी एवं समस्त स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्र तथा उसका मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों मोहम्मद रफी अंसारी ,रूफी पटेल एवं साजिद अनवर को बधाई दी ।


Attachments area




Post a Comment

Blogger