भिवंडी( ।एम हुसेन ) सार्वजनिक बांधकाम विभाग अधिकारियों से सांठगांठ कर करोड़ों का बोगस बिल निकाल कर भ्रष्टाचार करने वाली मे. जिजाऊ कंस्ट्रक्शन नामांकित बांधकाम कंपनी के विरोध में भिवंडी के विधायक महेश चौघुले ,रुपेश म्हात्रे , श्रमजीवी संघटना के संस्थापक तथा विधायक विवेक पंडित आदि ने लिखित शिकायत पत्र देकर किया है।इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अभिजीत बांगर ने जांच के आदेश दिए हैं । इस भ्रष्ट कार्यभार की उच्च स्तरीय विशेष पथक द्वारा ( एसआयटी ) जांच कर दोषियों के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई करने के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग के प्रधान सचिव अशिषकुमार सिंह के समक्ष तहसील प्रस्तुत की है.जिससे सार्वजनिक बांधकाम विभाग में हडकंफ मचा हुआ है। .मे.जिजाऊ कंस्ट्रक्शन बांधकाम कंपनी के मालिक निलेश सांबरे ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर पूर्व सन २०१० से २०१६ के दरम्यान ठाणे ( जो अब पालघर जिला ) जिला परिषद बांधकाम विभाग ,सार्वजनिक बांधकाम विभाग ,एमआयडीसी ,बांधकाम विशेष प्रकल्प कार्यालय द्वारा पुल ,इमारत ,बांध ,इमारत दुरुस्ती ,रास्ते दुरुस्ती आदि का निकृष्ट दर्जे का बांधकाम किया है .उक्त कार्य में बोगस पावती जोडकर लाखों रुपये की सरकारी रॉयल्टी का नुकसान हुआ है। कुछ पुराने कामों को दुबार दिखाकर कई अधूरे कामों का पुर्ण बिल निकाल कर ७० करोड़ रुपये सरकारी पैसों का भ्रष्टाचार किया गया है। इस भ्रष्ट कार्यभार के सार्वजनिक बांधकाम मंडल ठाणे स्थित अधीक्षक अभियंता नाना पवार जबाबदार होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। तथा भ्रष्ट अधिकारियों सहित मे.जिजाऊ कंस्ट्रक्शन बांधकाम कंपनी के मालिक निलेश सांबरे के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई करते हुए बांधकाम कंपनी को काली सूची में डालने की मांग विधायक महेश चौघुले ,विधायक रुपेश म्हात्रे ने की है।
Post a Comment
Blogger Facebook