Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के १८६ वां जयंती के अवसर पर भिवंडी (प.) के भाजपा विधायक महेश चौघुले के हस्तों एकात्मिक बालविकास प्रकल्पांतर्गत अण्णाभाउ साठेनगर स्थित संघमित्रा अंगणवाडी क्र.१७८ का लोकार्पण किया .अण्णाभाऊ साठेनगर क्षेत्र दलित वस्ती है इस परिसर में मजदूर वर्ग के बाल्को के लिए अंगणवाडी केंद्र की नितांत आवश्यकता थी. जिसे गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप व समाजसेवक अशोक पाटोले के अथक प्रयास से विधायक महेश चौघुले के स्थानिक विकास निधि से उक्त अंगणवाडी केंद्र का निर्माण किया गया है .गत मंगलवार को क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के जयंती के उपलक्ष्य में अंगणवाडी इमारत का लोकार्पण किया गया .इस कार्यक्रमांतर्गत फुले, शाहु, अांबेडकर एवं अण्णाभाऊ के जिवनचरित्र पर आधारित लोकशाहीर अशोक कांबले मुंबई की साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार अंगणवाडी की वर्षा, सपना व काजल इन लड़कियों ने राजमाता जिजाऊ एवं क्रांतीज्योती सावित्रीबाई की वेशभूषा में उपस्थित मान्यवरो का मन मोह लिया .अंगणवाडी सेविका सरो तायडे ने सावित्रीबाई के महिला शैक्षणिक कार्य को गीत प्रस्तुत किया .उक कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मनपा सभागृह नेता मनोज म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप, भिवंडी एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अधिकारी हेमा काटकर,पर्यवेक्षिका मनीषा राऊल,मातंग समाजाचे वरिष्ठ नेता शाहुराज साठे, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सोलसे, बबन खाडे,साखराबाई बगाडे,सिताबाई कसबे, बालु साबले आदि मान्यवर अंगणवाडी सेविका,सहायता करने वाली व अण्णाभाऊ साठी नगर की महिला - पुरुष भारी संख्या में उपस्थित थे .इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रकल्प अधिकारी हेमा काटकर के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षिका मनीषा राऊल,अंगणवाडी सेविका वैशाली पाटोले ,सहयोगी विठाबाई अंधुरे,कार्यकर्ता महादेव कांबले , लहु कापसे आदि ने अथक प्रयास किया है । कार्यक्रम का संचालन अशोक पाटोले ने किया तथा उपस्थित मान्यवरो के प्रति आभार प्रकट अंगणवाडी सेविका सुनिता जाधव ने किया .


Attachments area



Post a Comment

Blogger