भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी मनपा का डंपिन्ग ग्राउंड मनपा के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है ,जिसके विरोध में स्थानिकों का गुस्सा अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है । डंपिंग बंद कराने के लिये एकबार फिर नागांव , चाविंद्रा ,गायत्रीनगर ,रामनगर ,पोगाँव आदि गांवों के रहवासियों ने आज कचरा लेकर आये १५ डंपर, २ ट्रेक्टर और ८ मिनी टेम्पो को डंपिंग ग्राउंड से वापस कर दिया । समाजसेवक अनंता पाटिल के नेतृत्व में स्थानिकों ने मनपा के विरोध में नारे लगाए । बतादें कि रामनगर चाविंद्रा क्षेत्र में सिटी पार्क के लिये आरक्षित भूखंड पर पूर्व 5 वर्षों से कचरा डंप किया जा रहा है । चाविंद्रा डंपिंग ग्राउंड शुरु करने के बाद से ही विरोध शुरु हो गया था परंतु मनपा डंपिंग ग्राउंड की जगह नही होने का बहाना बताकर टालमटोल करते रही हैं । जबकि दापोडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वे नं. ११५ पैकी २६.०७२ हेक्टेयर शासकीय भूखंड ठाणे जिलाधिकारी ने मनपा को कचरा डंप करने के लिये मंजूर किया था । उक्त भूखंड का काफी हिस्सा भू माफियाओं ने अवैध अतिक्रमण कर बडे- बडे गोडाउन का निर्माण कर लिया है बचे भूखंड पर स्थानिकों का कचरा डंप करने का विरोध होने की वजह से अधर में लटका हुआ है । जिससे मनपा प्रशासन चाविंद्रा रामनगर सिटी पार्क के भूखंड पर कचरा डंप करने की मजबूरी बन गयी है । लेकिन अब स्थानीय लोग और स्कूल के विद्यार्थी डंपिंग ग्राउंड की दुर्गंध व धुओं से त्रस्त हो गये हैं , क्षेत्र के लोग डेंगू ,उल्टी दस्त ,दमा ,मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हैं । स्थानीय समाज सेवक अनंता पाटिल ने ७ जनवरी को मनपा आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को लिखित पत्र देकर मोर्चे की जानकारी दी थी ,जिसका जवाब में मनपा ने १३ जनवरी को अनंता पाटिल को पत्र द्वारा दिया था कि दापोडा ग्राम पंचायत ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है । न्यायालय ने प्रधान सचिव महसूल विभाग की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जिसमें ग्रामपंचायत दापोडा ,भिवंडी मनपा ,महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की २ मीटिंग हो चुकी है । शासन स्तर पर मामला प्रलंबित है । दो महीने के अंदर फैसला हो जायेगा समस्या गंभीरतापूर्वक देखते हुये तब तक कचरा डंप करने में सहयोग किया । लेकिन स्थानीय निवासी मनपा के ऎसे कई झूठे आश्वासन अब नही चलेगें कहकर मनपा गाड़ियों को वापस लौटा दिये । इस मोर्चे के नेतृत्व अनंता पाटिल के साथ पूर्व नगरसेवक नामदेव धुले , मोतीराम पाटिल , स्थानीय नगरसेवक विकास निकम , चाविंद्रा गाँव के पूर्व सरपंच मोतीराम पाटिल , पूर्व नगर सेवक राम पाटिल , गोपाल पाटिल सूरेश बुधा पाटिल , चंद्रकांत पाटिल , विश्वनाथ पाटिल , अक्षय पाटिल , श्रीपत पाटिल आदि भारी संख्या में महिला व छात्र उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook