भिवंडी ( एम हुसेन )।नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई नाशिक महामार्ग पर रांजणोली बायपास नाके की ओर से एवेन्जर मोटरसाइकिल से नारपोली की तरफ जाते समय तेजगति से पीछे की ओर से अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया, इस सडक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पिंपलास रेल्वे ब्रिज के समीप घटित हुई है, मृतक सतीश भगवान काकडे ( 26 निवासी औरंगाबाद ) ठाणे स्थित अपनी बहन के घर रहता था और भिवंडी में काम करता था .सायंकाल कामकाज खत्म करने के घर जारहा था कि सडक दुर्घटना घटित हुई इस सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सतीश को रिक्सा चालक विजय पांडे ( निवासी टेमघर ) ने माणकोली नाका स्थित लोटस हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर जारहे थे परंतु उपचार पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई .उक्त सडक दुर्घटना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुना.ए.के.सोनावणे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook