Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन)निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के गोकुळनगर निवासी दो सगी बहनों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गोकुळनगर निवासी राजेश जैन सपरिवार रहते जो साइकल दुकान चलाते हैं इनकी दो बेटियां १० वी व ११ वीं कक्षा नवभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा हैं जिन्हें गत मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ज्ञात हो कि कक्षा ११ वीं में शिक्षा ग्रहण करने वाली जानवी राजेश जैन ( १६) व दसवीं की शिक्षा ग्रहण करने वाली आयुषी राजेश जैन ( १५ ) यह दोनों सगी बहने नवभारत इंग्लिश मेडीयम स्कुल ब्राम्हणआली क्षेत्र स्थित शिक्षा ग्रहण करती थी जो मंगलवार को दोनों सुबह ७ बजे स्कूल गये परंतु वापस साढ़े आठ बजे पुन घर आये और घर से तीन जोडा ड्रेस लेकर घर से निकल गई .पिता राजेश जैन की साइकल दुकान है जो दुकान पर चले गए थे। इसलिए दोनों लडकी घर आये मां को बताया कि स्कूल में कार्यक्रम इसलिए कपड़ा लेकर हम लोग जारहे हैं .परंतु देर शाम तक प्रतीक्षा की जब दोनों घर नहीं पहुंची तो परिजन दोनों लड़कियों को स्कूल आदि ठिकानों पर बहुत तलाश किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला। अंतत निजामपूर पुलिस स्टेशन में दोनों के अपहरण किये जाने की शिकायत की पुलिस अज्ञात अपहरणकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.डी.डी.घोगरे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger