Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडलातर्गत आने वाले कामतघर क्षेत्र के माता मंगल भवन एवं गोवे टोल नाका स्थित दो महिलाओं से ६ लाखां रूपये के आभूषण चोरो ने धूमस्टाइल में लुटकर फरार इस प्रकार दो अलग अलग घटना गुरुवार को घटित हुई है। इस .चोरी प्रकरण में तीन महिला घायल भी हुई हैं जिनका उपचार रुग्णालय में जारी है। दिनोदिन महिलाओं के आभूषण लुटकर फरार होने के मामले में होरही बढोतरी से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, वहीं पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल को विशेष रूप से गंभीरता पूर्वक महिलाओं की रक्षा करने की मांग महिला संघटना द्वारा की गई है .बतादें कि पहली घटना मुंबई निवासी अपने भतीजे के पहले जन्म दिन मनाने के लिए भिवंडी आने वाली प्रीती विनोद गुप्ता ( २२ निवासी खेतवाडी ,गिरगांव ) जो कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पती विनोद व सासरा चंद्रिका प्रसाद गुप्ता के साथ कल्याण रेल्वेस्टेशन से रिक्सा में बैठकर जारहे थे जैसे ही गोवे टोलनाका स्थित पहुंचे कि पीछे की ओर से मोटरसाइकिल द्वारा आए चोरों ने प्रीती के हाथ से आभूषण का पर्स छीन लिया जिसमें ३ लाख रूपये कीमत का ८ तोला का सोने का मासा ,ससुर का ७ तोले का रानी का हार ,१ लाख ४० हजार रूपए कीमत का ७ तोले का दो बंगडी ,६० हजार रुपये का ३ तोले वजन का मंगलसूत्र ,३० हजार रुपये की डेढ तोले का कान का फूल ,३० हजार रुपये का ३ तोले वजन का पाच अंंगूठी ,१ हजार रुपये कीमत के कडा ,८ हजार रुपये का सॅमसंग जे - ५ मॉडल का मोबाईल ,२ हजार नकद इस प्रकार कुल २९.५ तोले वजन का आभूषण जो ५ लाख ७१ हजार रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए। इस समय प्रीती चोरो भिड़ गई जिसकारण वह रिक्शे से नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है . प्रीती का टेमघर स्थित जीवक हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है। इस लूट प्रकरण कोनगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार दूसरी घटना कर्नाटक से ननंद के घर अतिथि के रूप में आने वाली अंबिका प्रशांत रंगापूर ( १९ निवासी . गुरुमीटकल ,कर्नाटक ) नामक महिला नणंद राखी धडंगे ( २४ निवासी कामतघर ) के साथ मंडई से सामान खरेदीकर स्कूटर द्वारा घर जारही थी कि पीछे की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल द्वारा तेजगति से आये चोरो ने अंबिका के गले से ओढनी सहित ५० हजार रुपये का ढाई तोले का सोने की चैन खींचकर लूटकर फरार हो गए .चोरों द्वारा चैन खींचते ही स्कूटर से अंबिका व राखी दोनों नीचे गिरपडे जिससे दोनों घायल हो गए .इन दोनों को रुग्णालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। यह चोरी मामला शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

Blogger