Ads (728x90)

प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)। नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात का भी माहौल जश्न भरा रहा। शहर के कई होटलों व स्थानों पर ढलती रात के साथ युवा महफिलें जवां होती रहीं। रात करीब तीन बजे तक शराब के पैग लड़ते रहे। इस रात हजारों लीटर शराब नए साल के स्वागत में युवाओं के हलक से नीचे उतर गया। पुराने साल की आखिरी रात जाते-जाते हजारों लीटर शराब पी गई। आखिरी वर्ष की विदाई और नए के स्वागत में रात भर युवाओं की महफिलों में शराब के पैग लड़ते रहे। नशे में धुत युवाओं की गाड़ियां रात 8 बजे से ही सड़कों पर लहराना शुरू हो गईं। यह क्रम देर रात तक चलता रहा। यह महफिलें शहर के कई नामी होटलों के कमरों में तो कुछ लोग गुप्त स्थानों पर सजाए। दारू की बोतल एक तरफ खत्म होती रही तो दूसरी ओर खुलती रही। इन महफिलों में नए पुराने सार्थियों के कार्यों, सहयोग की भी खुल कर चर्चाएं हुईं। इस नए साल में विकास के द्वार खोलने का भी उन लोगों ने संकल्प लिया। अब नए साल की पहली सुबह पर शराब उतरने के बाद उन्हें यह सारी बातें याद हैं या नहीं यह कह पाना मुश्किल है।

Post a Comment

Blogger