Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)   कधई थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक को तमंचा सटा दिया। उसके पास रहे नकदी और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। रखहा महेदुवा गांव निवासी रवींद्र सिंह बाइक से निमंत्रण में शामिल होने गया था। ईटवा गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। जबतक वह कुछ समझ पाता कि उसे तमंचा सटाकर उसके पास रहे 6100 रुपये नकदी और गाड़ी की चाभी लूटकर फरार हो गए।

Post a Comment

Blogger