कोलकाता : टैलेंट रियलिटी शो को अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन द्वारा एक नए फॉर्मेट में लेकर आया जा रहा है जिसको देख ऐसा लगता है की इस बार "टैलेंट के बाप" बॉलीवुड को म्यूजिक, डांसिंग और एक्टिंग तीनो क्षेत्रो में खरा सोना दिया जायेगा. उक्त वाक्य जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर कौस्तब सरकार (राणा सरकार) ने मीडिया को बताते हुए कहा. कौस्तब सरकार ने शो के बारे में आगे बात करते हुए कहा की जब आयोजक विनायक भाई लुनिया है तो फिर शो तो छोटा पैकेट बड़ा धमाका मचाएगा ही. मैं विनायक भाई को आज से नही उनके काफी छोटी उम्र से उनके दृढ निश्चय और मेहनत को देखता आ रहा हूँ जिन्होंने आज तक कला को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है. और मैं हमेशा विनायक भाई के साथ हूँ. कौस्तब सरकार के प्रेम और साथ के लिए विनायक लुनिया ने आभार जताया तो वही शुभ सोनी ने बताया की शो के लिए ऑडिशन 16 राज्यो के 52 शहरो में होगा जिसका शुभारम्भ मध्यप्रदेश के इंदौर में क्रिएटिव फिल्म स्टूडियो में 17 जनवरी को होगा.
Post a Comment
Blogger Facebook