प्रतापगढ, तीन दिन से लापता एक युवक का शव मंगलवार सुबह गांव के तालाब में मिला। वह दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था।मानिकपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया डंडौली का मेवालाल सरोज (45) कुछ दिन से बीमार था। परिजनों के मुताबिक वह एक जनवरी को दवा लेने भरचक जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहां से लौटने के बाद रास्ते में पड़नेवाले खेत की सिंचाई करने लगा था। सिंचाई के बाद वह घर नहीं लौटा था। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मंगववार सुबह डंडौली गांव के तालाब में उसका शव उतराता मिला। उसके रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य राकेश सरोज ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि मेवालाल शौच आदि को तालाब के पास गया होगा। एक पैर से विकलांग होने के कारण वह तालाब से निकल नहीं पाया और डूब गया।
Post a Comment
Blogger Facebook