Ads (728x90)

प्रतापगढ-: बाजार से घर जा रहे युवक को मारी गोली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र की है।मिली जानकारी के मुताबिक नागेन्द्र यादव निवासी बाबूगंज उम्र लगभग 18वर्ष किसी काम को लेकर लालगंज आया हुआ था घर वापसजा रहा था कि रास्ते मे सून शान देख दोपहिया वाहन सवार दो बदमाशो फायंरिग कर दिया जिससे युवक वही गिर पडा गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड पडे ।लोगो के पहुचने के पहले हमलावर मौके से फरार होगये ।सूचना पर पहुची लालगंज पुलिसने घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहाँहालत नाजुक देख इलाहावाद के लिए रेफर कर दिया है ।घटना लगभग रात्रि 8:00बजे के आसपास की है।सूचना पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुच गये है इधर पुलिस मामले छान बीन मे जुटी है।अभी परिजनो ने कोई तहरीर लालगंज पुलिस को नही दी है।

Post a Comment

Blogger