दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग ||
भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी लेबर ऑफिस में दुकानों व कारखानों का गुमास्ता लाइसेंस बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार व धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत कर्ताओं ने लेबर ऑफिस इन-चार्ज राजगुरु व निरीक्षक वतारे तथा सिपाही तावड़े पर गंभीर आरोप लगते हुए पिछले वर्ष के सभी लाइसेंस की जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है |
प्रदेश के कामगार मंत्री, ठाणे कामगार आयुक्त व भिवंडी के सहायक कामगार आयुक्त को भेजे लिखित पत्र में भाग्यज्योत महिला मंडल के पदाधिकारी व भारतीय जनसेवा कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मो. सिद्दीक फ़क़ीह ने आरोप लगाया है कि भिवंडी लेबर ऑफिस में शॉप व गुमास्ता लाइसेंस बनाने के कार्य में दलालों के माध्यम से मिलकर लेबर ऑफिस के इन-चार्ज राजगुरु व वतारे तथा कार्यालय के सिपाही तावड़े दलालों के साथ आपसी मिली भगत कर कारखाना मालिक व दुकानदारों से भ्रष्टाचार के माध्यम के द्वारा फर्जी दस्तावेज़ पर बगैर जांच किये धड़ल्ले से लाइसेंस बनाकर दे रहे हैं | शिकायत कर्ताओं ने बताया कि लेबर ऑफिस के कर्मचारी व एरिया निरीक्षक अपने कार्य क्षेत्र से हटकर दूसरों के क्षेत्र में दखलंदाजी करते हुए ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली का फ़ायदा उठाकर दलालों के माध्यम से बोगस दस्तावेज के द्वारा लाइसेंस बनाने का काम कर रहे हैं | जो पूरी तरह से अवैध और गैर कानूनी है | उक्त शिकायत कर्ता दोनों संगठनो ने राज्य कामगार मंत्री व जिला कामगार आयुक्त से भिवंडी लेबर कार्यालय में चल रहे गैर कानूनी लाइसेंस बनाने के इस कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है |
Post a Comment
Blogger Facebook