Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बारक्या कंपाउंड क्षेत्र निवासी एक महिला ने बीमारी से तंग आकर अपने घर के सिलिंग फॅन से रस्सी गले में बांधकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार .कमरुन्निसा मो. आलम शेख (५२ निवासी . बारक्या कंपाउंड ) नामक महिला जो पूर्व कई वर्षो से बीमारी से ग्रस्त थी, बीमारी से ग्रास्त होने. के पश्चात परिवार वाले उपचार करवारहे थे परंतु उपचार करने के बावजूद बीमारी से मुक्ति नहीं मिलने पर मनदुखी कमरुन्निसा ने अपने घर के सीलिंग फॅन से रस्सी को गले में बांधकर आत्महत्या कर ली है . उक्त आत्महत्या का मामला निजामपूर पुलिस ने दर्ज कर लिया है और इस मामले की विस्तृत जांच पुउनि.डी. डी. घोगरे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger