Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) -विजय शुक्‍ला यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
करीब 14 साल पहले विजय सेना में भर्ती हुए थे। कश्‍मीर के बंदीपारा में तैनात था।
-मिली जानकारी के अनुसार,26 जनवरी के दिन विजय 5/6 की टुकड़ी में एक दिन पहले आए एवलांच में फंसे जवानों की मदद के लिए गया था।
-लेकिन मदद के दौरान दोबरा से आए एवलांच में विजय भी शहीद हो गए। शहीद का शव अभी घर नहीं पहुंचा है।
-सूचना मिलने के बाद से पत्‍नी मनोरमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
-वहीं,6 साल की बेटी यशी अपनी मां को रोता देख बस यही सवाल पूछ रही है-मम्‍मी क्‍यों रो रही है। पापा को क्‍या हुआ है?

26 जनवरी को जवान ने पत्‍नी को किया था फोन,जानें क्‍या कहा था...
- विजय 3 भाईयों में सबसे छोटा था। पढ़ाई खत्‍म करके साल 2002 में सेना में भर्ती हो गया।
- साल 2009 में मनोरमा से शादी हुई। हवलदार के पद पर कश्‍मीर में तैनात था।
पत्नी मनोरमा कहती है-26 जनवरी को पति का फोन आया था,उन्‍होंने कहा था-''जल्‍द ही घर आऊंगा। बेटी बहुत याद आ रही है। अब ज्‍यादा दिन तुम लोगों से अलग नहीं रहा जाता।''
दुश्‍मनों से तो वो जंग जीत गए,लेकिन कुदरत की जंग नहीं जीत सके।

Post a Comment

Blogger