प्रतापगढ़ ( प्रमोद श्रीवास्तव) बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के देल्हूपुर गांव निवासी भोला यादव का बेटा (18) लवकेश यादव अपने दो साथी कैथौला गांव के सुरेश पांडेय के बेटे अमित व कामापुर सरैंया के राम लखन ¨सह के बेटे अभिषेक के साथ मेढ़ावा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने आया था। यहां से तीनों बाइक से लालगंज जा रहे थे। जैसे ही वह मेंढ़ावा स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे ही थे कि हिरऊ का पुरवा बेलहा का एक ट्रैक्टर पास की दुकान से हवा भराकर सड़क पर आया और उससे बाइक जा भिड़ी। जोरदार टक्कर से लवकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अमित व अभिषेक को लालगंज सीएचसी लाया गया। वहां गंभीर दशा में देख दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लवकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया
Post a Comment
Blogger Facebook