Ads (728x90)

मुंबई /   मोहसिन हैदर नगरसेवक के नेतृत्व में संजय निरुपम (अध्यक्ष - मुम्बई कांग्रेस के हाथों आंब्रे उद्यान का उद्घाटन हुआ. इस गार्डन के सुशोभीकरण का काम लंबे समय से रुका हुआ था परंतु मोहसिन हैदर की कोशिशों से के कारण आज एक सुन्दर गार्डन सजा हुआ है. उसमें बच्चों के खेलने के विविध खेल कूद के सामान जैसे , झूले, स्लाइड और आधुनिक सामान का उपयोग किया है जिसमें व्यायाम करने वालों के लिए ओपन जिम भी बनाया गया है इसके आलावा जॉगिंग ट्रैक, क्रिकेट पिच. मोहसिन हैदर ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से संबोधित होकर कहा की यदि लोगों का साथ मिलता रहा तो इस प्रकार के शानदार काम भविष्य में भी अंजाम दिए जा सकते हैं, इसके आलावा सलीम खान (अध्यक्ष ब्लॉक .४६ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) भी मोहसिन हैदर की तारीफ़ की और सुफियान हैदर ( महासचिव - उत्तर पश्चिम जिला युवक कांग्रेस) , राकेश कोठारी, आफताब शेख और स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लिया।

Post a Comment

Blogger