आगरा ( दानिश उमरी ) स्थानीय पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आगरा पुलिस द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय पुलिस मंत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज दो लीग मैच खेले गए पहले मैच में आगरा ने मुरैना को तथा भरतपुर ने धौलपुर को हराकर अपने अपने लीग मैच जीते आज पहले मैच में आगरा पुलिस के कप्तान प्रदीप ने टॉस जीत और पहले खेलने का निर्णय लिया आगरा पुलिस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 111 रन बनाये जिसमे सौरव चौहान ने 27 गेंदों में 32 नरेंद्र ने 17 गेंदों में 20 विमल ने 15 प्रदीप ने 14 रनों का योगदान दिया मोरेना की तरफ से हिमांशु तिवारी ने 4 विकेट लिए जवाब में मोरेना की टीम 9 विकेट पर 106 रन ही बना पाई जिसमे हिमांशु तिवारी 28 रनों का योगदान रहा आगरा पुलिस की तरफ से प्रदीप ने 4 अरविन्द ने 2 विकेट लिए मैन ऑफ़ दी मैच प्रदीप रहे दुसरे मैच में भरतपुर पुलिस की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 133 रन बनाये जिसमे सोनू ने 26 गेंदों में धमाकेदार 60 रन बनाये जिसमे 7 गगनचुम्बी छक्के थे तथा भूरी सिंह ने 230 रन बनाये धौलपुर की और से हीरेन्द्र ने 5 विकेट लिए जवाब में लक्ष का पीछा करने उतरी धौलपुर की टीम 92 रन पर आउट हो गयी जिसमे नारायण 29 सुरजीत के 14 रन शामिल हैं भरतपुर की तरफ से मुकेश व सत्यवीर ने 2-2 विकेट लिए मैन ऑफ़ दी मैच भरतपुर के सोनू रहे इस पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र महेश कुमार मिश्र द्वारा हवा में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाके तथा गेंद को खेलकर किया गया इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ प्रीतिंदर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा सुशिल घुले पुलिस अधीक्षक नगर आनंद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध विद्या सागर मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल सीओ हरीपर्वत सीओ एलआईयू सीओ छत्ता सीओ लोहामंडी एवम प्रतिसार निरीक्षक के आलावा आयोजन की सहायक आयोजन समिति के सदस्य हारुन रशीद हाजी हीरो हाजी शकील श्याम भोजवानी मोहम्मद आबिद मोहम्मद इम्तेयाज विनोद शीतलानी मनमोहन शर्मा राजू कैटरर्स आदि उपास्थि टी थे मैच के उपरान्त खिलाडियों को मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार हाजी शकील एवम हाजी हीरो द्वारा दिया गया कल सुबह पहला मैच प्रातः 10 बजे मुरैना व भरतपुर की टीम के बीच खेल जायेगा दूसरा मैच 1 बजे आगरा व धौलपुर के बीच खेल जायेगा आज के मैचों के अंपायर कृष्णकांत शर्मा उर्फ़ केके व जीतेन्द्र शर्मा स्कोरर नितिन कुमार व सतीश कुमार कॉमेंटेटर विजय चौधरी थे
Post a Comment
Blogger Facebook