Ads (728x90)

मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव)✍निर्वाचन आयोग के चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद भी जहां पोस्टर बैनर सहित अन्य प्रचार सामाग्रियो पर प्रसाशन ने अपना शिकंजा कसा है वही प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग रखहा खीरीपुर लालगंज घुइसरनाथ शहर मुख्यालय के क ई दीवाल पर लिखा अखिलेश यादव और शिवाकांत ओझा प्रमोद तिवारी सदर बिधायक का नारा स्पष्ट पढ़ा जा सकता है। शायद प्रसाशन दीवालों पर लिखे ऐसे नारों को मिटाने की जमहत नहीं उठाना चाह रहा है या फिर इन नारों से प्रसाशन भी सहम गया है। अब देखना यह होगा की आखिर कब प्रसाशन की पैनी नजर इस विज्ञापन पर जायेगी और कब ऐसे विज्ञापनों को प्रसाशन हटाता है। फिलहाल आज कुछ सफाई कर्मचारी फौरी सफाई करते देखे जा रहे है।

Post a Comment

Blogger